Sunday, March 24, 2019

गुरुग्राम के धमसपुर गांव में होली की शाम को कथित तौर पर 20-25 लोग एक मुस्लिम परिवार के घर में घुस गए और उस परिवार के सदस्यों के साथ उनके यहां आए मेहमानों की छड़ी और रॉड से जमकर पिटाई कर दी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई जब उनमें से कुछ लोगों ने बाहर क्रिकेट खेल रहे उस परिवार के युवकों के पास आए और उनसे कहा कि जाकर पाकिस्तान में खेलो. शुक्रवार की रात मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. एफआईआर के अनुसार, यह घटना शाम को करीब पांच बजे उत्तर प्रदेश के रहने वाले मोहम्मद साजिद के घर पर हुई. वे वहां पर पिछले तीन सालों से अपनी पत्नी समीना और छह बच्चों के साथ रह रहे हैं.

गुरुग्राम: घर में घुसकर मुस्लिम परिवार को बुरी तरीके से पीटा, कहा- पाकिस्तान जाओ