Sunday, March 24, 2019

यह रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चल रहे 'चौकीदार' प्रचार और भ्रष्टाचार के खिलाफ बयानबाजी पर पानी फेर सकती है। शुक्रवार को एक पत्रिका रिपोर्ट में भाजपा के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीo एसo येदियुरप्पा पर 2009 में कथित तौर पर गंभीर भ्र्ष्टाचार का आरोप लगाया गया है । इस रिपोर्ट के अनुसार अपनी पार्टी की केंद्रीय समिति और उसके कुछ शीर्ष राष्ट्रीय नेताओं के 1,800 करोड़ रुपये के भुगतान को सूचीबद्ध करते हुए डायरी नोटिंग की थी । द कारवांपत्रिका ने दावा किया कि उसके पास 'दस्तावेजों' है, जिससे पता चलता है कि बीएसवाई की लिखावट में डेयरी नोटिस आयकर (आईटी) विभाग के कब्जे में हैं। रिपोर्ट में कहा गया है: “येदियुरप्पा ने कर्नाटक राज्य विधानसभा विधायक की 2009 की डायरी में कन्नड़ में अपने हाथों में इन कथित भुगतानों को लिखा हैं । इन नोटिंग की प्रतियां 2017 से आयकर विभाग के पास हैं, “रिपोर्ट में कहा गया है कि,“ डायरी के पन्नों की प्रतियां ध्यान दें कि येदियुरप्पा ने भाजपा केंद्रीय समिति को 1,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया था; उन्होंने वित्त मंत्री अरुण जेटली और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को 150 करोड़ रुपये का भुगतान किया; उन्होंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को 100 करोड़ रुपये दिए; और उन्होंने भाजपा के लालकृष्ण आडवाणी और पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी को 50 करोड़ रुपये का भुगतान किया। इसके अलावा, जजों को 250 करोडे और वकील को 50 -50 करोड़ देने की बात लिखी है |

कारवां रिपोर्ट: बीएस येदियुरप्पा ने भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं को 1,800 करोड़ रुपये का भुगतान किया | न्यूज़क्लिक