Friday, April 12, 2019

फर्जी डिग्री के आरोपों के चलते मानव संसाधन मंत्रालय छोड़कर कपड़ा मंत्री बनी स्मृति ईरानी ने आज अमेठी से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। जिसमें उनकी डिग्री पर उठते सवालों पर अब अल्पविराम तो लग गया है मगर उनके ग्रेजुएट ना होने को लेकर नए सवाल पर पनपने लगे हैं। राहुल गांधी को अमेठी में सीधी टक्कर देने उतरी ईरानी ने आज नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस पत्र में उनसे जुड़े सभी मामले पब्लिक हो चुके है। उन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई के बारें में भी बताया है। ईरानी के हलफनामें के अनुसार, उन्होंने अपना 10वी साल 1991 में पास किया और 12वी साल 1993 में पूरी हुई। अब बात उनकी डिग्री की तो उन्होंने साफ़ कर दिया है की वो दिल्ली यूनिवर्सिटी से ओपन लर्निंग पढ़ाई तो कर रही थी मगर वो अधूरा रह गया।

नामांकन में हुआ खुलासा: स्मृति ईरानी नहीं हैं ग्रेजुएट, डॉ कफील बोले- 5 साल बाद चोरी पकड़ी गई