Tuesday, April 2, 2019

“हिन्दू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता”, हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा है, लेकिन आप इस भ्रम में मत रहना। क्योंकि वे ये बताना भूल गए कि अगर आप मोदी समर्थक नहीं हैं तो आप ज़रूर आतंकवादी हो सकते हैं, देशद्रोही हो सकते हैं, अर्बन नक्सली हो सकते हैं...जैसे इंस्पेक्टर सुबोध थे, जिन्हें गौ-आतंकियों ने मार दिया, जैसे कन्हैया देशद्रोही है, जैसे कवि वरवर राव, सुधा भारद्वाज, गौतम नवलखा जैसे बुद्धिजीवी और मानवाधिकार कार्यकर्ता अर्बन नक्सल हैं। यानी आप जान लीजिए कि “हिन्दू होना काफी नहीं है, मोदी होना ज़रूरी है”, वरना आप क्या आपका पूरा परिवार, पूरा खानदान आतंकवादी हो सकता है। इसलिए मोदी जी के इस जुमले के चक्कर में मत फंसिए।

लौट के बुद्धू हिन्दू-मुस्लिम पर आए! | न्यूज़क्लिक