Monday, February 17, 2020

इतिहासकार नारायणी गुप्ता ने एक परी कथा के माध्यम से इस घटना की व्याख्या की। उन्होंने न्यूज़क्लिक को बताया कि जब वंडरलैंड के एलिस में रेड क्वीन को दौरा करना था तो बागवान ने घबराहट में सफेद गुलाब को पेंट कर दिया ताकि वे लाल दिखें। बागवान ने ऐसा अपने सिर कट जाने के जोखिम को कम करने के लिए किया। वह इस घटना की तुलना ब्रिटिश भारत के समय हुई घटनाओं से करती हैं कि जब गवर्नर या लाट साहेब आते तो नगरपालिका के पास पेड़ों के निचले हिस्से की सफेदी की जाती थी। आज, जब अमेरिकी राष्ट्रपति दौरा करने वाले हैं तो वे दीवारें बना रहे हैं।”

आख़िरकार, ट्रम्प के लिए दीवार खड़ी कर दी गई | न्यूज़क्लिक