Monday, March 23, 2020

कोविड-19 के लिए व्यापक स्तर पर परीक्षण किए जाएं न कि केवल उन लोगों तक सीमित रहा जाए जिन्होंने विदेश यात्रा की है या जो उनके सीधे संपर्क में है. इसे निर्धारित करना महत्वपूर्ण होगा कि क्या भारत में सामुदायिक संक्रमण का वास्तविक भार है और इसी से हमें यह पता भी चलेगा कि तब हमें सूचित नियंत्रण रणनीतियों को लागू कर ​लेना चाहिए. इसके अलावा, पहले से ​ही संक्रमित व्यक्ति की ओर उन्मुख रणनीति से हटकर कोविड-19 को नियंत्रित कर उसका शमन करने की रणनीति को अपनाना भी आवश्यक है. शमन की रणनीति की ओर बढ़ने का अर्थ यह नहीं है कि संक्रमित व्यक्ति की जांच वाली रणनीति असफल हो गई है बल्कि इसका अर्थ यह है कि एक यथार्थवादी और संतुलित दीर्घकालिक दृष्टिकोण की ओर बढ़ा जाए जो बड़े पैमाने पर लोगों के स्वास्थ्य, अस्तित्व, सामाजिक जीवन और आर्थिक कल्याण पर पड़ने वाले असर को कम करता है.

कोविड-19 के सामुदायिक संक्रमण न होने का आईसीएमआर का दावा आधारहीन