Sunday, March 29, 2020

मानव कल्याण और विकास के विभिन्न अनुशासनों से जुड़े शोधकर्ताओं के एक समूह कोव-इंड 19 ने यह आशंका व्यक्त की है कि मई 2020 के मध्य तक भारत में कनफर्म्ड कोरोना केसेस की संख्या एक लाख से तेरह लाख के बीच हो सकती है। शोधकर्ताओं ने यह भी कहा है कि प्रारंभिक चरण में भारत ने बीमारी के नियंत्रण के लिए बहुत अच्छी कोशिश की है और हम इटली और यूएस से कनफर्म्ड केसेस के मामलों में इस चरण में बेहतर करते दिख रहे हैं किन्तु सबसे बड़ी समस्या यह है कि हम वास्तविक रूप से कोरोना प्रभावित लोगों की सही सही संख्या बताने वाले टेस्ट करने के मामले में बहुत पीछे रहे हैं। जब हम कोरोना पीड़ित लोगों की कम संख्या होने का दावा करते हैं तब हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि हमने टेस्टिंग किस पैमाने पर की है, हमारा सैंपल साइज क्या है, कितनी फ्रीक्वेंसी पर यह टेस्ट किए जा रहे हैं और इनकी एक्यूरेसी कितनी है।

सोशल सिक्योरिटी के बिना सोशल डिस्टेन्सिंग का लक्ष्य प्राप्त करना नामुमकिन | न्यूज़क्लिक