Monday, March 30, 2020

कोरोना वायरस को फैसले से रोकने के लिए लागू किए गए 21 दिन लॉकडाउन के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों से उत्तर प्रदेश के बरेली पहुंचे मजदूरों को जिले में प्रवेश करने से पहले एक साथ बिठाकर सैनिटाइजर से नहलाया गया. एनडीटीवी के अनुसार, रहने-खाने की व्यवस्था न होने के कारण वापस अपने घरों को लौटने वाले और प्रशासन द्वारा सैनिटाइज किए गए इन लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. ये मजदूर दिल्ली, हरियाणा, नोएडा जैसे शहरों से वापस अपने घरों को लौटे थे. इसके बाद बहुत सारे बच्चों ने अपनी आंखों में जलन की शिकायत की. हालांकि, आंखों में जलन की शिकायत के बावजूद किसी को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सभी को जमीन पर बैठाकर उनको डिसइंफेक्ट किया जा रहा है.

कोरोना: वापस उत्तर प्रदेश लौटे मजदूरों को सैनिटाइजर से नहलाया गया, विपक्ष ने बताया 'अमानवीय'