Monday, March 23, 2020

उत्तर पूर्वी दिल्ली में 24 और 25 फरवरी को “जय श्रीराम” का नारा लगा रहे लोगों की भीड़ भजनपुरा से घोंडा जाने वाली सड़क पर उतर आई. इनमें कुछ पैदल चल रहे थे तो कुछ मोटरसाइकिल पर सवार थे. उत्तरी घोंडा इलाके के सुभाष विहार के बी ब्लॉक को यहां के लोग सुभाष मोहल्ला भी कहते हैं. सुभाष मोहल्ले की मुस्लिम आबादी मुख्य रूप से इसी ब्लॉक में बसती है. यहां के निवासियों के अनुसार, 25 फरवरी को भीड़ ने इस ब्लॉक में घुसने की कोशिश की थी और यहां के मुस्लिमों की दुकानों, घरों और पूरे मोहल्लें में उनसे जुड़े सभी सामान जला दिए. लोगों ने बताया कि उन्होंने सहायता के लिए पुलिस को कॉल किया था पर उसका फायदा नहीं हुआ.

दिल्ली के सुभाष मोहल्ले में दंगाइयों का खौफ