Friday, March 6, 2020

जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक आपदाएं, जल संकट और वन संपदा में कमी जैसे मुद्दों से जूझ रही दुनिया अभी भी नदी घाटी परियोजनाओं को लेकर पुनर्विचार नहीं कर रही है। खासतौर से, भारत में कई परियोजनाओं का नुकसान घाटी में रहने वाले समुदाय झेल रहे हैं और बताए गए लाभों की तुलना में हानि साफ दिख रही है, इसके बावजूद सरकारें लोगों को विस्थापित कर रही हैं और घाटियों में विकास के नाम पर नियोजना से विनाश को आमंत्रित कर रही हैं। देश भर के नदी घाटियों के नियोजन पर एक ओर कई सारे सवाल उठ रहे हैं। इसके साथ ही “सही जल नियोजन" का का भी सवाल है, जिसके बिना जल आपूर्ति भी असंभव है। नदी घाटी के प्राकृतिक संसाधन, पीढ़ियों से बसे हुए लोग और सही तकनीक जल नियोजन में विकास की अवधारणा के घटक हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में नर्मदा, गंगा, कोसी भागीरथी, गोदावरी, पेरियार सहित देश भर के 25 नदी घाटियों के आंदोलनों एवं नदियों के मुद्दों पर सक्रिय, संघर्ष और निर्माण से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नदी घाटी विचार मंच के बैनर तले भोपाल में 1 और 2 मार्च को राष्ट्रीय स्तर पर विचार मंथन किया।

नदी घाटियों में नियोजन : विकास या विनाश? | न्यूज़क्लिक