Friday, March 6, 2020

बिहार के विकास के बुनियादी सवालों से विश्वासघात करने वाले नीतीश कुमार अब उन मुद्दों को बकवास बता रहे हैं। दरअसल, विगत पंद्रह वर्षों में नीतीश जी ने बिहार की जनता के साथ केवल बकवास ही किया है और बिहार को पीछे धकेलने का काम किया है। नीतीश जी यहां के दलित-गरीबों की सबसे पुरानी मांग को बकवास कहा है। दरअसल, उन्होंने खुद को बिहार की राजनीति में अपने को बकवास साबित किया है। न्याय के नाम पर अन्याय ही हुआ है। नीतीश जी दिल्ली में भाजपा का चुनाव प्रचार करने गए थे और वे बिहार में भाजपाइयों के प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने का ही काम कर रहे हैं। दिल्ली हिंसा पर नीतीश कुमार ने शर्मनाक चुप्पी साध रखी है।

आज़ादी आंदोलन से गद्दारी करने वाले आज आज़ादी शब्द से भी भड़क रहे हैं : दीपंकर | न्यूज़क्लिक