Friday, March 6, 2020

पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर में भाकपा माले और इंसाफ मंच द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए भाकपा-माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि जिन ताकतों ने देश की आज़ादी के आंदोलन में कोई हिस्सा नहीं लिया, वे ही आज आज़ादी शब्द से भड़क रहे हैं। सीएए-एनआरसी व एनपीआर के खिलाफ चल रहे न्यायपूर्ण आंदोलनों के खिलाफ भाजपाइयों ने ‘गोली मारो’ अभियान चला रखा है। भाजपा और आरएसएस के लोग आज गोली मारो गैंग के रूप में सामने आए हैं। दिल्ली में राज्य प्रायोजित हिंसा वाला माॅडल आज पूरे देश में थोपने की कोशिशें की जा रही है।

आज़ादी आंदोलन से गद्दारी करने वाले आज आज़ादी शब्द से भी भड़क रहे हैं : दीपंकर | न्यूज़क्लिक