Sunday, April 26, 2020

फेक जानकारी फैलाने वालों में अब पुलिस का नाम भी जुड़ गया है। दरअसल, दिल्ली पुलिस के दो सिपाहियों का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो मस्जिदों से होने वाली अज़ान को लेकर ग़लत जानकारी देते नजर आ रहे हैं। पुलिसकर्मियों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरस हो रहा है। 1 मिनट 52 सेकंड के इस वीडियो को दिल्ली के प्रेमनगर इलाक़े का बताया जा रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मी मस्जिद के सामने खड़े होकर कह रहे हैं कि अजान नहीं होनी चाहिए, इस पर रोक लगा दी गई है। पुलिसकर्मियों ने दावा किया कि ये रोक एलजी साहब के ऑर्डर पर लगाई गई है।

दिल्ली: अज़ान पर पाबंदी का पुलिसकर्मियों का दावा निकला झूठा, LG ने ऐसा कोई ऑर्डर जारी नहीं किया