Monday, April 20, 2020

पालघर मॉब लिंचिंग मामले को सांप्रदायिक रंग देने वालों को करारा झटका लगा है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने ये साफ़ कर दिया है कि घटना में जो लोग मारे गए और जिन्होंने हमला किया, वह एक ही धर्म के हैं। देशमुख ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। अब तक इस मामले में 110 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है, जिनमें से 9 नाबालिग हैं। जिन्हें जुवेनाइल होम भेजा गया है। इस दौरान देशमुख ने साफ किया कि इस घटना में जो लोग मारे गए और जिन्होंने हमला किया, वह अलग-अलग धर्मों के नहीं थे।

पालघर लिंचिंग: मरने और मारने वाले एक ही धर्म के थे, CM बोले- इसे सांप्रदायिक रंग देने वालों की खैर नहीं