Friday, April 24, 2020

न्यूयॉर्कः अमेरिका में बेरोजगारी दर 1930 की महामंदी के बाद सबसे अधिक हो गई है. सरकार द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के चलते हर छह में एक अमेरिकी श्रमिक को नौकरी से हाथ धोना पड़ रहा है. इस गहराते आर्थिक संकट का मुकाबला करने के लिए अमेरिकी संसद ने लगभग 500 अरब अमेरिकी डॉलर के पैकेज को मंजूरी दी है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में लगातार पांच सप्ताह से बड़ी तादाद में अमेरिकी कामगार बेरोजगारी लाभ के लिए आवेदन कर रहे हैं. कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के बीच सरकार से वित्तीय राहत की मांग कर रहे हैं. अमेरिकी श्रम विभाग का कहना है कि 18 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में देश के 44 लाख से अधिक लोगों ने बेरोजगारी लाभ के लिए आवेदन किया.

कोरोना वायरस: अमेरिका में महामंदी के बाद बेरोज़गारी दर उच्च स्तर पर