Sunday, April 26, 2020

कोरोना वायरस का इन्फेक्शन सारे संसार में फैला हुआ है। चीन में, दक्षिणी कोरिया में फैल कर खत्म होने की ओर है। यूरोप और अमेरिका में पीक पर है। इधर भारत और आसपास के देशों में धीरे धीरे ऊपर बढ़ रहा है। जैसे ही कोरोना चीन में फैला, स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल हुई, मोदी जी ने हवाई जहाज भेजा और वहां फंसे हुए भारतीयों को निकाल लाये। फिर उसके बाद भी ईरान से, अफगानिस्तान से, जर्मनी से, इटली से, और न जाने कहाँ कहाँ से भारतीयों को निकाल कर लाये। किसी भी भारतीय को, जो कोरोना पीड़ित मुल्क से निकलना चाहता था, उसे उस मुल्क में नहीं रहने दिया। आखिर मोदी जी ऐसे ही नहीं हैं विश्व नेता।

तिरछी नज़र : इतना आसां नहीं है विश्व नेता बनना | न्यूज़क्लिक