Monday, April 27, 2020

बीते महीने दिल्ली में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम के बाद कोरोना के मामले तेजी से सामने आए थे। जमात से जुड़े सैकड़ों लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनका देश भर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया गया। उनमें से कुछ अब ठीक हो चुके हैं। अब वह दूसरे मरीजों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं। गौरतलब है कि पूरे दुनिया के चिकित्सक और वैज्ञानिक इस वायरस को रोकने की कोशिश में लगे हुए हैं लेकिन दवा और टीके के अभाव में उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में प्लाज्मा थेरेपी ने थोड़ी उम्मीद जताई है। भारत समेत दुनिया के कई देशों में इसकी मदद से इलाज किया जा रहा है। आपको बता दें कि जो मरीज संक्रमण से उबर जाते हैं उनके शरीर में संक्रमण को बेअसर करने वाले प्रतिरोधी एंटीबॉडीज विकसित हो जाते हैं। इसी एंटीबॉडीज की मदद से कोरोना के दूसरे संक्रमित मरीजों के रक्त में मौजूद वायरस को खत्म किया जा सकता है। ऐसे में कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों को अपना प्लाज्मा दान करना होता है।

कोरोना संकट से उबारने में 'वॉरियर्स' बन रहे जमाती! | न्यूज़क्लिक