Sunday, April 26, 2020

कोरोना संक्रमण को लेकर भले ही देशभर में मुसलमानों को संदिग्ध बना दिया गया हो, लेकिन हकीकत ये है कि मुसलमान देश से कोरोना को मिटाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता नज़र आ रहा है। वो कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बचाने के लिए अपना ख़ून देने से भी पीछे नहीं हट रहा। दरअसल, लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल के एक रेजिडेंट डॉक्टर हैं तौसीफ़ खान, जो हाल ही में कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं। वो एक कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ का इलाज करने की वजह से संक्रमित हो गए थे। स्वस्थ होने के बाद वो एक बार फिर से कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में जुट गए हैं। वो अब प्लाजमा थेरेपी के ज़रिए कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करेंगे। इसके लिए उन्होंने शनिवार को खुद अपना खून दान किया।

कोरोना से मरीजों की जान बचाने के लिए आगे आए डॉक्टर तौसीफ़, रोज़ा रखकर डोनेट किया प्लाज्मा