Friday, May 15, 2020

झारखंड के बाघमारा से बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो ने सोमवार को न्यायिक दंडाधिकारी संगीत की अदालत में सरेंडर कर दिया। अदालत ने विधायक को जेल भेज दिया है। ढुल्लू महतो पर रेप का आरोप भारतीय जनता पार्टी की जिला मंत्री रह चुकी एक नेता ने लगाया है। बता दें कि बीजेपी विधायक पर बीजेपी की ही जिला मंत्री रह चुकी एक नेता ने एक साल पहले यौन शोषण का आरोप लगाया था। उस समय झारखंड में इसको लेकर सियासी बवाल मचा था। राज्य में तब बीजेपी की रघुबर दास सरकार थी। रघुबर सरकार के दबाव में पुलिस ने महतो की गिरफ्तारी नहीं कि थी। हालांकि बाद में महिला नेता ने बीजेपी से नाता तोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था।

यौन शौषण के आरोप में बीजेपी MLA गिरफ़्तार, कांग्रेस बोली- इसके समर्थन में रैली कब निकलेगी?