Monday, May 11, 2020

पहले की सियासत और अबकि सियासत में सबसे बड़ा फ़र्क़ क्या है? पहले सियासत सिर्फ़ सियासी लोग यानी राजनेता किया करते थे। अब मीडिया कर रही है। एंकर राजनीति और राजनेताओं का साथ बड़ी ही चतुराई से कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मीडिया एक माध्यम है लोगों तक सूचना पहुँचाने के लिए। पिछले कुछ सालों में टीवी मीडिया से विपक्षी नेताओं का और पार्टियों का चरित्रहनन, झूठ फैलाने का काम जोरो से किया है। और अब इस काम मे और तेज़ी देखी जा रही है। मसलन जब एक चैनल का ऐंकर जब ये कहता है कि एक भीड़ सिर्फ़ मस्जिद के पास क्यों इकट्ठा हुईं? तब ये ख़बर साम्प्रदयिकता लिए हुई थी।

अर्नब-अमीश के बाद सुधीर पर FIR दर्ज, प्रशांत बोले- सही से मुकदमा चले तो ये आधी ज़िंदगी जेल में रहेंगे