Friday, April 12, 2019

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया, जिसमें उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता का ब्यौरा दिया है। नामांकन में केंद्रीय मंत्री की शैक्षणिक योग्यता का ब्यौरा सार्वजनिक होने के बाद अब उनकी जमकर खिंचाई की जा रही है। सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने ट्विटर के ज़रिए तंज़ कसते हुए कहा, “नकली डिग्री वाली सरकार अशिक्षा से लड़ने के बजाय पिछले पाँच साल से देश के हर कोने में असली डिग्री वाले विद्यार्थियों से लड़ रही है। तभी तो विकास और मंत्री जी की डिग्रियाँ, दोनों आगे नहीं पीछे जा रहे हैं”।

नकली डिग्री वाले असली डिग्री वालों से लड़ते रहे इसीलिए विकास और डिग्री पीछे जा रही हैः कन्हैया