Friday, April 12, 2019

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अब प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अधिकारी भी नाख़ुश नज़र आ रहे हैं। आठ उच्च अधिकारियों ने प्रधानमंत्री कार्यालय को चिट्ठी लिखकर ट्रांसफर करने या फिर वीआरएस (समय से पहले सेवानिवृति) के लिए आग्रह किया है। इकोनॉमिक्स टाइम्स की सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट के मुताबिक, इन अधिकारियों ने अपनी चिट्ठी में सूबों की राजधानियों या अन्य नौकरियों में ट्रांस्फर किए जाने की इच्छा जताई है। अख़बार की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से जुड़े तीन अधिरियों ने दी है। हालंकि, इन अधिकारियों ने विषय की गंभीरता को देखते हुए अपना नाम उजागर करने से इनकार किया है।

PMO के अफसरों ने मोदी पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, बोले- दोबारा PM बने तो नौकरी छोड़ देंगे