Monday, February 17, 2020

कुछ दिनों में भारत, दूसरे शब्दों में कहें तो प्रधानमंत्री मोदी का गृह राज्य गुजरात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के स्वागत के लिए तैयार हो जाएगा। उनके स्वागत के लिए आयोजित कार्यक्रम 'केम छो’ के शीर्षक से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से चल रही है। (नोट-अब 'केम छो' का नाम बदलकर 'नमस्ते ट्रम्प' कर दिया गया है।) चौंकाने वाली बात ये है कि स्वागत की तैयारी में दीवारें खड़ी की जा रही हैं। एक व्यक्ति जिसके लिए दीवार खड़ा करना हर चुनाव में अहम मुद्दा होता है। इसी कड़ी में नाकामी छिपाने के लिए अहमदाबाद में स्थानीय प्रशासन ट्रम्प के लिए निर्माण कर रहा है। हालांकि, यह दीवार मेक्सिको के निवासी को दूर नहीं रखेगा।

आख़िरकार, ट्रम्प के लिए दीवार खड़ी कर दी गई | न्यूज़क्लिक