Sunday, March 29, 2020

जॉन हापकिन्स यूनिवर्सिटी के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस का संक्रमण 1 लाख से भी अधिक लोगों में फ़ैल चुका है। अमरीका में कोरोना वायरस के कारण अब तक 1632 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं। कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 9,134 मौतें यूरोप के देश इटली में हुई हैं। स्पेन में कोरोना वायरस से 4,858 मौतें हुईं हैं। दोनों देशों को मिला दें तो मरने वालों की संख्या 13,992 है। एक अनुमान के हिसाब से पूरे यूरोप में कोरोना वायरस के करीब 3 लाख से अधिक मामले इस समय हैं। न्यूयॉर्क शहर में सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने ज्यादा बिस्तरों और चिकित्सा उपकरणों की तलाश तेज कर दी है। कुछ ही हफ्तों में बीमार लोगों की संख्या विस्फोटक होने और शहर के अस्पतालों के हालात इटली और स्पेन जैसे होने के डर से अधिक डॉक्टरों और नर्सों की मांग की गई है। यूरोप में अव्यवस्था है। करोड़ों लोग लॉकडाउन के अधीन हैं, निजी क्षेत्र अपने घुटनों पर है। सरकारें व्यवस्था को कुछ हद तक बनाए रखने की कोशिश करते हुए एक पूरी तरह से अप्रत्याशित प्रतिकूल स्थिति का मुकाबला करने के लिए संघर्ष कर रही हैं। यह सिर्फ एक वायरस कोविड-19 के कारण है। कोरोना वायरस ने अब तक 24,000 से अधिक लोगों की जान ले ली और 590,000 से अधिक लोग इससे संक्रमित हुए हैं।

कोरोना वायरस ने अमेरिका सहित पश्चिमी दुनिया की कमज़ोरियों से पर्दा उठा दिया है | न्यूज़क्लिक