Monday, March 23, 2020

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का वर्तमान परीक्षण मानदंड अंतरराष्ट्रीय यात्रियों और उनके प्रत्यक्ष संपर्कों तक ही सीमित है और केवल तभी जब उनमें बुखार, खांसी और सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण दिखते हैं. ऐसे लोगों के लिए परीक्षण उपलब्ध नहीं हैं जिन्हें गंभीर श्वसन संबंधी बीमारियां तो हैं लेकिन पिछले 14 दिनों में विदेश यात्रा नहीं की है और उनकी कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है. नतीजतन, मेरे अस्पताल में कोई भी मरीज आज की स्थिति में परीक्षण के लिए पात्र नहीं है. कोविड परीक्षण के लिए भारत की नीतिनिर्माता एजेंसी भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने जो स्पष्टीकरण दिया है, वह यह है कि देश में वायरस के सामुदायिक संक्रमण का कोई सबूत नहीं है. यह तर्क या कहें कि कुतर्क मुझे एक पुरानी कहावात की याद दिलाता है कि किसी बात का सबूत न होना उस बात के न होने का सबूत नहीं है. तकनीकी नितिनिर्माताओं ने दावा किया है कि वायरस के सामुदायिक संक्रमण का कोई सबूत नहीं है. लेकिन इस सबूत का स्रोत बहुत ही झीना और डांवाडोल है. 15 से 29 फरवरी के बीच, आईसीएमआर ने श्वसन संबंधी बीमारियों वाले 20 नमूनों का रैंडम परीक्षण किया ताकि पता लगाया जा सके कि भारत में कोविड-19 का सामुदायिक संक्रमण हुआ है या नहीं. नमूनों को देश भर के विभिन्न वायरल अनुसंधान और नैदानिक ​​प्रयोगशालाओं में आरटी-पीसीआर परीक्षण के जरिए यह जांचने के लिए भेजा था कि क्या वे कोविड-19 से संक्रमित हैं. आरटी-पीसीआर एक आणविक जीवविज्ञान तकनीक है जो वायरस के न्यूक्लिक एसिड कोर की जांच करती है. आईसीएमआर ने कहा कि उसे उन नमूनों में कोविड-19 का कोई सबूत नहीं मिला और इस आधार पर उसने निष्कर्ष निकाला कि भारत में सामुदायिक संक्रमण नहीं है. अगर हम इन नमूनों की औसत तिथि 22 फरवरी मानते हैं, तो तीन सप्ताह से अधिक समय बीत चुका है. लेकिन इस निष्कर्ष में एक मूलभूत दोष है. कोविड-19 के लिए तीन सप्ताह का अर्थ है महामारी के विकास का जीवनकाल. उदाहरण के लिए इटली में अल्प अवधि में घातक वृद्धि दिखाई दी है. 15 मार्च के इकोनॉमिक टाइम्स ने बताया है कि आईसीएमआर अगले चरण के परीक्षणों की शुरुआत कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्येक आईसीएमआर प्रयोगशाला सामुदायिक संक्रमण के लिए हर हफ्ते बीस रैंडम नमूनों का परीक्षण करेगी. दो दिन बाद आईसीएमआर ने कहा कि उसने 1020 रैंडम नमूनों केपरीक्षण किए थे और उनमें से 500 के प्रारंभिक परीक्षणों में कोविड-19 वायरस का परिणाम नहीं मिला. इससे आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने निष्कर्ष निकाला कि "सामुदायिक संक्रमण के कोई संकेत नहीं मिले हैं." फिर भी, आईसीएमआर ने अब तक इन नमूनों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी का खुलासा नहीं किया है जिसके आभाव में आईसीएमआर के कह देने भर से उसके निष्कर्ष को स्वीकार करना मुश्किल है. उदाहरण के लिए, आईसीएमआर ने जो नमूने लिए उनकी प्रकृति पर कोई स्पष्टता नहीं है. यह स्पष्ट नहीं है कि वे उन मामलों के पर्याप्त नमूने का प्रतिनिधित्व करते हैं जिनमें कोविड ​​रोग होने की संभावना थी. इसी तरह यह भी स्पष्ट नहीं है कि लिए गए नमूनों में नमूने का आकार पर्याप्त है या नहीं. 18 मार्च को सुबह 10 बजे तक भारत ने कोविड-19 के लिए 11461 व्यक्तियों का परीक्षण किया था और 145 सकारात्मक मामलों की पुष्टि हुई थी. वैश्विक महत्व के मुद्दों पर काम करने वाली एक सांख्यिकीय शोध संस्था आउर वर्ल्ड इन डेटा के अनुसार, भारत ने 6 मार्च तक 4058 परीक्षण किए थे यानी देश में प्रति दस लाख व्यक्तियों में मात्र तीन का परिक्षण हुआ है. प्रति दस लाख में नमूनों की संख्या के मामले में भारत सबसे पिछड़ा देश बन गया है. बताया जाता है कि 9 मार्च तक दक्षिण कोरिया प्रति दस लाख व्यक्तियों पर 4100 का परीक्षण कर रहा था. आउर वर्ल्ड इन डेटा ने बताया कि 13 मार्च तक उस देश ने 248647 परीक्षण किए थे. इन आंकड़ों को देखते हुए यह स्पष्ट है कि भारत का अब तक का परीक्षण बेहद कम है और एक पखवाड़े या साप्ताहिक परीक्षण बहुत ही अपुष्ट है. प्रक्रिया को ज्यादा जल्दी या वास्तव में, दैनिक परीक्षण और मूल्यांकन की दिशा में बदलना होगा. नतीजतन, 500 परीक्षणों पर आधारित सामुदायिक संक्रमण न होने के बारे में आईसीएमआर का निष्कर्ष हमारे आत्मविश्वास तो नहीं लेकिन इस मामले में चिंताएं बढ़ाता है कि क्या नोडल निकाय देश में रोग के तेजी से बढ़ते पैमाने का सही आकलन कर रहा है. अगर हम भारत में कोविड-19 का पता लगाने के कालक्रम को देखें तो इसमें 2 मार्च के बाद महत्वपूर्ण उछाल आया है. तब से 18 मार्च की सुबह तक पुष्ट मामलों की संख्या 5 से बढ़कर 145 हो गई है. दैनिक आधार पर सामुदायिक संक्रमण की संभावना को ट्रैक करने में भारत सरकार की विफलता, बढ़ते संकट के लिए इसकी अपर्याप्त प्रतिक्रिया को दर्शा रही है. इस बीच केंद्र और राज्य सरकारों ने रोकथाम करने और सामाजिक दूरी बनाने की रणनीतियां जैसे कि स्कूल, मॉल और अन्य सार्वजनिक स्थानों को बंद करने, के बारे में बहुत रूखा रवैया अपनाया है. लेकिन ये निर्णय देश के भीतर महामारी के वास्तविक बोझ की पहचान करने के लिए किसी भी ईमानदार प्रयास को नहीं दर्शाते हैं. 13 मार्च को प्रेस वार्ता के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्वास्थ्य आपात कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक माइकल रयान ने परीक्षण कराने और इंतजार न करने का सर्वोपरि महत्व चिह्नित किया था. जब उनसे पूछा गया कि इबोला के प्रकोप से निपटने के अपने अनुभव से रयान ने क्या सबक सीखा है तो उन्होंने जवाब दिया, ''सबसे पहले तो आपको कदम उठाने वाला चाहिए. अगर आप जल्दी से कदम नहीं बढ़ाते तो वायरस आपको जकड़ लेगा." रयान ने कहा, "अगर आप कदम बढ़ाने से पहले यह चाहते हो कि आपका कदम एकदम सही जहग पड़े तो आप इससे कभी नहीं जीत सकेंगे. आपातकालीन प्रबंधन में परफेक्शन की बात करना अच्छे प्रयास का दुश्मन है. परफेक्शन से बेहतर तेजी है. इस समय समाज में जो समस्या है, वह यह है कि हर कोई गलती करने से डरता है, हर कोई त्रुटि के परिणाम से डरता है. लेकिन सबसे बड़ी गलती है कोई कदम न उठाना.'' भारत सरकार चल रहे सार्वजनिक-स्वास्थ्य संकट को कम करने के लिए आगे की सोच के उपायों को लागू करने की अपनी जिम्मेदारी में विफल रही है और इसके बजाय प्रतिक्रियाशील नीतियों को जारी रखे हुए है.

कोविड-19 के सामुदायिक संक्रमण न होने का आईसीएमआर का दावा आधारहीन