Monday, March 23, 2020

मैं दो दशकों से छत्तीसगढ़ में सामुदायिक चिकित्सक के रूप में काम कर रहा हूं. मैं ग्रामीण छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाले गैर-सरकारी संगठन जन स्वास्थ्य सहयोग के संस्थापकों में से एक हूं और मैं राज्य की ढांचागत समस्याओं को समझता हूं. राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में मात्र 150 वेंटिलेटर हैं और बहुत कम ऐसे डॉक्टर हैं जो इन वेंटिलेटरों को चलाना जानते हैं. भारत में कोविड​​-19 के 100 से भी ज्यादा मामलों की पुष्टि हो जाने पर स्वास्थ्य प्रणाली की इस स्थिति को देखते हुए मैं इस बीमारी के सामुदायिक संक्रमण के बारे में चिंति​त हूं और भयभीत हो जाता हूं कि कहीं यह संक्रमण हमारी लचर सार्वजनिक और निजी स्वास्थ्य प्रणालियों को डुबो न दे. अगर भारत में वायरस के मामलों में इटली जैसी तीव्र वृद्धि हुई तो मुझे राज्य की 22 करोड़ जनता की देखभाल कर पाने की हमारी क्षमता को लेकर भी चिंता होगी.

कोविड-19 के सामुदायिक संक्रमण न होने का आईसीएमआर का दावा आधारहीन: