Monday, March 23, 2020

कोरोनावायरस : भारत में टेस्टिंग किट और आईसीएमआर की बैठक में भाग लेने वाले एक सरकारी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर मुझे बताया कि विशेषज्ञों ने दक्षिण कोरिया की तर्ज पर सभी लोगों की जांच करने की संभावना पर चर्चा की थी लेकिन उस विचार को खारिज कर दिया गया. अधिकारी ने बताया कि उस विचार को प्रभावशाली नहीं माना गया. उन्होंने बताया, “हम निजी अस्पतालों को जांच करने के लिए प्रोत्साहसित करेंगे लेकिन तभी जब वे हमारी शर्तों को मानते हुए ऐसा करेंगे.” अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर 16 मार्च को तय करेंगे कि कोविड-19 की टेस्टिंग किट पर मूल्य का अंकुश लगाया जाए या नहीं. फिलहाल ऐसे प्रत्येक जांच का मूल्य 5000 रुपए से अधिक पड़ता है. जब मैंने पूछा कि क्या इटली की तरह भारत में भी यह महामारी विकराल रूप धारण कर सकती है, तो अधिकारी ने कहा, “हां, ऐसा हो सकता है.”अस्पतालों में स्टाफ की कमी

कोरोनावायरस : भारत में टेस्टिंग किट और अस्पतालों में स्टाफ की कमी