Monday, March 23, 2020

कोविड-19 से भारत में हुई पहली मौत के बाद ही ये दरारें स्पष्ट हो गई थीं. 11 मार्च को कर्नाटक के कलबुर्गी शहर में 76 साल के आदमी की मौत हो गई, जो 29 फरवरी को साऊदी अरब से लौटा था. दो निजी अस्पतालों ने उसका इलाज करने से इनकार कर दिया था. कोविड-19 संक्रमण की उस आदमी की रिपोर्ट मौत के एक दिन बाद आई. स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने मुझे बताया कि कोविड-19 से हुई पहली मौत से भारत के उस गंभीर स्वास्थ्य संकट को समझा जा सकता है जिसमें हो यह रहा है कि सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्था नहीं है और निजी अस्पताल किसी के लिए जवाबदेह नहीं हैं.

कोरोनावायरस : भारत में टेस्टिंग किट और अस्पतालों में स्टाफ की कमी