Monday, March 23, 2020

कोविड-19 के लक्षण वाले लोगों की जांच में अनावश्यक देरी से परेशान होकर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंह देव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन को एक पत्र भेजा. उस खत में देव ने लिखा, “जांच के वर्तमान नियम बहुत अधिक रोक लगाने वाले हें... अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में भी केवल एक केंद्र है जहां कोविड-19 की जांच हो रही है. हमें चिंता है कि क्या सरकार पर्याप्त किट मुहैया कराएगी यदि हम जांच को विस्तार करने की अनुमति देते हैं.” केरल ने भी जांच के दिशानिर्देशों को विस्तारित किया है. वहां अब गंभीर लक्षणों वाले या फेफड़ों, दिल, लिवर और किडनी, गर्भवति महिलाएं और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की जांच तब भी की जाएगी जबकि उनका यात्रा का कोई इतिहास नहीं होगा. संशोधित दिशानिर्देश रिस्क असेसमेंट के आधार पर कोविड-19 के मरीजों के क्वारंटीन और अस्पताल में भर्ती करने के लिए हैं.

कोरोनावायरस : भारत में टेस्टिंग किट और अस्पतालों में स्टाफ की कमी