Tuesday, April 21, 2020

बिहार के नवादा के तुंगी गांव के किसान पिंटू चौरसिया ने एक बीघा खेत लीज पर लेकर मगही पान की खेती की है और इसमें लगभग 8 लाख रुपये निवेश कर चुके हैं, लेकिन कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए पिछले महीने की 25 तारीख से शुरू हुए देशव्यापी लॉकडाउन के चलते पान से मुनाफ़ा होना तो दूर लागत खर्च निकलना भी मुश्किल लग रहा है। पिंटू चौरसिया ने बताया, “इस बार जितना पान उपजा है, उसका महज 25 प्रतिशत हिस्सा ही बेच पाया। बाकी पान धीरे-धीरे बेचने वाला था, लेकिन 25 मार्च से लॉकडाउन के कारण न मंडी खुल रही और न पान की दुकान। नतीजतन पान घर में रखना पड़ रहा है।”

न मंडी खुल रही, न पान दुकान, बर्बाद हो रहा है मगही पान | न्यूज़क्लिक