Monday, May 11, 2020

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने पिछले हफ्ते कहा कि दुनिया में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित लोगों में एक अरब विकलांग (दिव्यांग) भी शामिल हैं। उन्होंने कोविड-19 की रोकथाम एवं उपचार को लेकर विकलांगों को समान मौके उपलब्ध कराने का आह्वान किया। गुतारेस ने कहा कि यह महामारी इस बात को सामने ला रही है कि किस हद तक लोग हाशिये पर हैं तथा विकलांग जन गरीबी, हिंसा की उच्च दर, उपेक्षा एवं उत्पीड़न जैसी जिन असमानताओं को सामना कर रहे हैं, उसे यह और बढ़ा रही है। उनका वीडियो संदेश संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के साथ जारी किया गया है।

कोरोना वायरस: विकलांगों के लिए संकट कितना गंभीर है? | न्यूज़क्लिक