SAVE WEST BENGAL FROM TRINAMOOL CONGRESS

RESIST FASCIST TERROR IN WB BY TMC-MAOIST-POLICE-MEDIA NEXUS

(CLICK ON CAPTION/LINK/POSTING BELOW TO ENLARGE & READ)

Sunday, May 17, 2020

देश के कोने-कोने में सैकड़ों मजदूर भूख-प्यास, पैदल चलने की वजह से मर चुके हैं। इस बीच भाजपा नेता और योगी सरकार में राज्यमंत्री उदयभान सिंह ने मजदूरों को ही चोर-डाकू बोल दिया। ये बयान तब आया है जब उत्तर प्रदेश के औरैया में हुए एक सड़क हादसे में 23 मजदूरों की मौत हो गई है। वहीँ पिछले दिनों मुज्जफरनगर में भी रोड़वेज की बस से कुचलने की वजह से 6 मजदूर मार गए थे। इतना ही नहीं योगी के बड़बोले मंत्री ने मजदूरों को अपराधी तक बता दिया। उदयभान ने जो कि यूपी के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) राज्यमंत्री हैं। सिंह ने कहा कि, सरकार खाना-पानी दे रही है और मजदूर खेतों से होकर जा रहे चोर डकैत की तरह हैं!

जिन मजदूरों पर पूरा देश रो रहा है, उन मजदूरों को योगी के मंत्री ने बताया- 'चोर-डकैत'