SAVE WEST BENGAL FROM TRINAMOOL CONGRESS

RESIST FASCIST TERROR IN WB BY TMC-MAOIST-POLICE-MEDIA NEXUS

(CLICK ON CAPTION/LINK/POSTING BELOW TO ENLARGE & READ)

Saturday, May 2, 2020

ट्रंप ने तब कहा था कि यह हल्का-फुल्का फ्लू है, जो कुछ दिन में खत्म हो जाएगा। इसकी जगह अब ट्रंप, चीन को वायरस के लिए दोषी ठहरा रहे हैं, यहां तक कि चीन को कीमत चुकाने की धमकी दे रहे हैं। अमेरिका वायरस से निपटने में पूरी तरह अक्षम रहा है। इसलिए ट्रंप इस अक्षमता की ज़िम्मेदारी किसी दूसरे पर डालने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इतना ही काफ़ी नहीं है। चीन के खिलाफ़ कैंपेन अमेरिका की उस बड़ी लड़ाई में भी उपयोगी है, जो उसने चीन के विरोध में बड़े फलक पर छेड़ रखी है। महाशक्ति के तौर पर अमेरिका के एकाधिकार को चीन अपनी मजबूत उत्पादकता से आर्थिक स्तर पर चुनौती दे रहा है। रणनीतिक स्तर पर यह चुनौती रूस की ओर से है, जो एक बार फिर वैश्विक खिलाड़ी बनकर उभरा है। अमेरिका की घरेलू राजनीति और इसके राष्ट्रपति चुनावों के मैदान में अब रूस की जगह चीन को नया दुश्मन बनाया जा रहा है।

चीन के ख़िलाफ़ अमेरिका के व्यापारिक युद्ध ने 'कोरोनावायरल' मोड़ लिया | न्यूज़क्लिक