SAVE WEST BENGAL FROM TRINAMOOL CONGRESS

RESIST FASCIST TERROR IN WB BY TMC-MAOIST-POLICE-MEDIA NEXUS

(CLICK ON CAPTION/LINK/POSTING BELOW TO ENLARGE & READ)

Monday, April 27, 2020

अमेरिकी सोशल मीडिया कंपनी फ़ेसबुक ने रिलायंस समूह की टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी- जियो में 9.99 फ़ीसदी शेयर्स खरीदने के लिए 5.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर (क़रीब 43,574 करोड़ रुपये) का निवेश किया है। यह घटनाक्रम देश की सबसे बड़ी प्राइवेट कॉरपोरेट संस्था 'रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड (RIL)' के शेयरहोल्डर्स में अंबानी परिवार के भीतर हुए बदलावों के तुरंत बाद हुआ। बता दें रिलायंस जियो, रिलायंस समूह की प्रतिनिधि कंपनी RIL की सहायक कंपनी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की वेबसाइट में ब्लॉक ट्रांज़ेक्शन पर उपलब्ध आंकड़ों और सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध 'रेगुलेटरी फिलिंग (नियामक खानापूर्ति)' के ज़रिए हमने पता लगाया कि पिछले वित्त वर्ष के आखिरी दिन (31 मार्च) RIL के प्रायोजकों की हिस्सेदारी में बदलाव हुआ है। यह सब 24 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लॉकडॉउन की घोषणा के बाद किया गया। 25 मार्च और 27 मार्च को हुए दो लेन-देन में RIL प्रायोजक समूह की सबसे बड़ी हिस्सेदार कंपनी 'देवर्षि कमर्शियल्स LLP (लिमिटेड लॉयबिल्टी पार्टनरशिप)' की हिस्सेदारी 11.21 फ़ीसदी से घटाकर 8.01 फीसदी कर दी गई। इसके लिए कंपनी के 20.26 करोड़ शेयर्स ओपन मार्केट में बेचे गए। प्रायोजक समूह की दो दूसरी कंपनियां, 'तत्तवम एंटरप्राइज़ LLP' और 'समरजीत एंटरप्राइज़ LLP' ने बहुत बड़ी मात्रा में देवर्षि कमर्शियल्स के (करीब़ 19.28 करोड़) शेयर्स खरीदे हैं।

फ़ेसबुक-रिलायंस समझौते के पहले अंबानी परिवार में हुआ था शेयरों का फेरबदल | न्यूज़क्लिक